मोबाइल से घर में कैसे देखें खसरा खतौनी नक्शा Mobile se ghar me Khasra Khatauni Naksha kaise Dekhe ?
मोबाइल से घर में कैसे देखें खसरा खतौनी नक्शा Mobile se ghar me Khasra Khatauni Naksha kaise Dekhe ?
ऑनलाइन घर बैठे khasra / khatoni / naksha खसरा खतौनी नक्शा देखने के लिए अपने मोबाइल पर गूगल google पर जाकर टाइप करे mpbhulekh और सर्च करे पर क्लिक करे ऊपर एक लिंक मिलेगी मध्यप्रदेश mpbhulekh पर क्लिक करे
इसके बाद साईट खुलेगी जिस पर मेनू में जाकर FREE SERVICES क्लिक करे .
इसके बाद नई WINDOW खुलेगी जिसमे खसरा /बी1/नक्शा पर क्लिक करे .....
- नई विंडो आने पर अप जिस जिला में स्थित भूमि की जानकारी देखना चाहते है सेलेक्ट कर उसके बाद तहसील , राजस्व निरीक्षक मंडल , पटवारी हल्का , एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करे
- इसके बाद यदि आपको अपना खसरा नम्बर याद है तो खसरा सेलेक्ट करे अन्यथा भूमिस्वामी
- इसके पश्चात दिखाए गए नम्बर बॉक्स में लिखे
- फिर विवरण देखे पर क्लिक करे...
इसके बाद भूमिस्वामी का नाम प्रदर्शित होगा एवं उसके सामने का खसरा खतोनी नक्शा देखने का आप्शन होगा अप सेलेक्ट कर सकते हो
इस प्रकार से आप घर बैठे खसरा खतोनी नक्शा देख सकते है व् डाउनलोड कर प्रिंन्ट भी कर सकते है वेवजह तहसील या लोकसेवा के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है ..
दोस्तों जानकारी कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताइए साथ और बेहतर करने के लिए अपने सुझाव जरूर लिखिये
धन्यवाद
प्रश्नावली - इस पोस्ट से निम्नलिखित प्रश्नों का समाधान होगा
1- How to know a khatedar name with the help of khasra no?
Sandar🙏
ReplyDelete