MP Bhulekh, RCMS – REVENUE CASE MANAGEMENT SYSTEM, E Governance रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम ?


RCMS क्या है ?

MP Bhulekh, RCMS – REVENUE CASE MANAGEMENT SYSTEM, E Governance  रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम ? मध्य प्रदेश शासन की एक वेब WEB आधारित ई-गवर्नेंस E-GOVERNANCE सुविधा हैजिसके माध्यम से आम नागरिको व किसानो को जिले तहसील या अनुविभाग में चल रहे प्रकरणों की जानकारी दी जाती है एव विभिन्न प्रकार के आवेदनों जैसे बटवारा नामांतरण फौती डायवर्सन और RBC-6-4 क्षति राहत आदि आवेदन करने की सुविधा दी जाती है पब्लिक एवं किसानो को निम्न सुविधाए प्रदान की गई है -

rcms1

आवेदक स्वम घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने जिले या तहसील सम्बंधित किसी भी राजस्व न्यायलय में चल रहे प्रकरणों में – यह जान सकता है की उसके प्रकरण की वर्तमान स्थिति क्या है राजस्व न्यायलय में आदेश पारित हो जाने के बाद आदेश की प्रति डाउनलोड कर सकता है

आदेश डाउनलोड करने की प्रकिया –

  1.   प्रकरण क्रमांक या आदेश दिनांक के आधार पर-
  2.    आवेदन क्रमांक  व मोबाईल नम्बर के  आधार पर
  3.    ग्राम तथा विषयवार

 पोर्टल की मैंन  मेनू में जाकर आदेश डाउनलोड पर क्लीक करे नीचे दिखाई गई विंडो प्रदर्शित होगी -

 

rcms2

 

उम्मीद है विंडो में दिखाएनुसार आप आदेश देख सकते है I

आवेदन की सुविधा –

पोर्टल के मेन मेनू में जाकर आवेदन करे पर क्लिक करे ,जिसमे निम्न लिखित आवेदन लिस्ट प्रदर्शित होगी जिसे आप आवेदन कर सकते है - 

 

rcms3

    ऊपर विंडो में दिखाए गए आवेदन आप घर बैठे कर सकते है जिसके लिये कुछ महत्वपूर्ण  दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जिन्हें पहले से तैयार करके रखना होता है जैसे नामांतरण के लिए bainama नामांतरण फ़ाइल की नकल की pdf fiile . photi नामांतरण के लिए  म्रत्यु प्रमाण पत्र , सिजरा प्रमाण पत्र इसी प्रकार अलग अलग आवेदन के लिए अलग अलग दस्ता वेज जो आप पोर्टल पर जाकर देख सकते है I

कुछ आवश्यक फाइल जो आपके लिए जरूरी है डाउनलोड करे-

RAHAT RASHI MANNUAL RBC-6-4  क्षति पत्रक गाइडलाइन-

SIJRA FORMATE  सिजरा वारसान-

एक और आवश्यक बात – rcms ko लोक सेवा केंद्र  LOK SEVA KENDRA /  एम्.पी.ऑनलाइन MP ONLINE  / सी.एस.सी C.S.C केन्द्रों के माध्यम से भी आवेदक आवेदन कर सकता है | यदि प्रकरण लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आता है तो उसका निराकरण समय सीमा के अन्दर करना सम्बंधित न्यायालय का दायित्व है I

लोक सेवा केंद्र  LOK SEVA KENDRA गाईड लाइन डाउनलोड करे-

उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए काफी मदद करेगी यदि कोई समस्या है तो आप portal के माध्यम से अपनी ईमेल से subscribe करे , कमेंट करे ...

धन्यवाद

Comments

Post a Comment