Pm - Kisan निधि में नई सुविधा घर बैठे करे नया पंजीयन
PM - KISAN SAMMAN NIDHI SCHEME 6000 रुपये के लिए अब खुद ही कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
जैसा की आप जानते है की इस योजना के तहत सभी किसानों को 6000 रुपये दिए जा रहे है जिसके लिए किसानों ने पटवारी के माध्यम से दस्तावेज देकर पंजीयन कराया था जिनके खातों में पैसे आना चालू हो गए है यदि आपका पंजीयन नही हुआ है और आपको अभी तक आपको पैसा नहीं मिला है तो खुद ही कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं पढ़िए पूरी जानकारी eBhulekhGyan के माध्यम से -
eBhulekhGyan में आप यह भी पढ़े -
भूमि का सीमांकन Seemankan क्या है? कराना क्यों जरूरी है ?
किसानो को बार बार तहसील , या पटवारी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है , पहली बार किसानों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में मदद पहुंचाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri kisan samman nidhi scheme) से, योजना के तहत रजिस्ट्रेशन जारी है. इस योजना के तहत कभी भी आवेदन किया जा सकता है. अभी तक इस योजना में करीब चार करोड़ किसान वंचित हैं . अगर आपभी इनमे से है और सरकारी मदद चाहिए तो पीएम-किसान के पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर खुद भी आवेदन कर सकते हैं. सरकारी मदद चाहिए तो आप इसके लिए किसी कार्यालय या कर्मचारी या अधिकारी के यहां जाने की जरूरत नहीं है
PM-किसान सम्मान निधि 2020 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले आपको इस योजना से की वेबसाइट पर जाना होगा. एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Farmer Corner का विकल्प दिखेगा या सीधे गूगल में जाकर pm kisan लिखे उस पर New Farmer Registration मिलेगा. इस पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी.
जिसमें आवेदक को अपना आधार कार्ड नम्बर डालकर दिखाया गया कैप्चा डालना पड़ेगा. एक नई विंडो खलेगी यदि रजिस्ट्रेशन करा चुके हो तो आपकी डिटेल्स आ जाएगी और अगर रजिस्ट्रेशन पहली बार कर रहे हैं तो लिखा आएगा कि Records not found with given detais, do you want to register on pm kisan portal इसपर आपको Yas करना होगा.
eBhulekhGyan में आप यह भी पढ़े -
घर बैठे ऑनलाइन खसरा खतोनी नक्शा कैसे देखे ?
new farmer registration
इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपकी जानकारी , जमीं की जानकारी कसकर खसरा नम्बर और बैंक की जानकारी पूँछी जाएगी इसे भरकर सेव कर दे इसमें सही-सही जानकारी भरें. इसमें बैंक खाते की जानकारी भरे तथा आई ऍफ़ एस सी IFSC कोड भरे सभी जानकारी रिकॉर्ड से सही सही . सुरक्षित करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है . फॉर्म भर जाने के बाद एक REJISTRATION AND REFRENCE नम्बर मिलेगा जिसे अपने पास संभाल कर रख लें. इसके बाद आपके खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा.
इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए -हेल्पलाइन नंबर
पीएम-किसान योजना की हेल्पलाइन PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 Toll free पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते है और अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है. इसके लिए एक और फोन नंबर 011-23381092 भी दिया गया है. केंद्र की सरकार ने आपके आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 भी दिया है. आप अपने मोबाइल नंबर से सीधे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इस योजना में आपके आवेदन स्टेटस क्या है (स्थिति) खुद जान सकते है -
यदि आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है या पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान है. पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर आप अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसकी जानकारी ले सकते हैं
PM KISAN योजना आखिर क्या है
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान एवं समस्त भूमि धारको एवं किसान परिवारों को प्रति साल 6000 रुपये प्रदान की जाएगी। यह राशि साल में 3 किस्तों में प्रदान किये जायेंगे योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। राज्य एवं केंद्र के प्रशासनिक कर्मचारी मिलकर ऐसे किसान परिवारों की पहचान करेंगे जो इस योजना के नियम व शर्तो के अनुसार पात्र होंगे। राशि का सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरण किया जाएगा।
योजना के लिए विभिन्न अपात्र श्रेणियां क्या हैं ?
योजना के तहत किसान परिवार जो निम्न श्रेणियों में से लाभ के लिए उच्च आर्थिक स्थिति या अपात्रता की श्रेणी में है निम्न है -
1- किसी भी संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी
2- सभी प्रकार के राजनैतिक पदों जैसे केंद्र या राज्य , नगर निगम आदि पद धारित करने वाले नेता I
3-केंद्र व राज्य सरकार और इसके मैदानी अमले में सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
4- ऐसे सेवा निरवृत्त कर्मचारी जिनकी पेंशन रु 10,000 अधिक है
5-सभी आयकर दाता
6- सभी डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जो किसी निकाय से पंजीकृत हैं और अभ्यास करते हैं।
7-सभी संस्थागत भूमि
धारक।
pm kisan निधि से आने वाले प्रश्नों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेंगे जैसे-
1 How to register a farmer to take benefit from Pradhan Mantri Samman Nidhi Yojna?
ans - read the post
2 Land required for Kisan Samman Nidhi in municipal areas
ans- Yes , Aggriculture Land
Comments
Post a Comment