New Property की Registry की सम्पूर्ण प्रक्रिया

New Property की Registry की सम्पूर्ण प्रक्रिया जैसा की हम जानते है की जब भी हम कोई नई प्रोपर्टी जैसे मकान, प्लाट या खेती वाली जमीन खरीदते है तो हमें उसकी Registry करानी होती है जिससे हम उस प्रोपर्टी के लीगल हकदार हो जाये I New Property की Registry की सम्पूर्ण प्रक्रिया इस प्रकार से होती है - प्रोपर्टी का Physical मौका निरीक्षण - सबसे पहले हम जिस प्रकार की प्रोपर्टी लेना चाहते है उसका चुनाव करते है और यह देखते है की क्या वह एक प्लाट है या खेती भूमि या मकान है - फिर उसका क्षेत्र देखते है अर्थात वह किस जगह स्थित है Rural / Urban या Municipal क्षेत्र है फिर उसके बाद विक्रेता के साथ उसका मौका निरीक्षण कर लेते है क्या वास्तव में हम जिस उद्देश्य के लिए खरीद रहे है , उसके लिए सही है या नहीं , ट्रांसपोर्ट या पानी या अन्य सुविधाए उपलध है या नहीं I पूर्व में उक्त प्रॉपर्टी का किसी प्रकार का कब्ज़ा सम्बन्धी विवाद तो नहीं है I Table of Contents [ hide ] प्रोपर्टी सम्बन्धी दस्तावेजो का निरीक्षण - प्रोपर्ट...